फरीदाबाद में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कौन ?

फरीदाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। प्रत्येक दलों ने अपने प्रत्याशियों का चयन आरंभ कर दिया है। संभावित प्रत्याशी भी अपना जोश खरोश दिखाने में पीछे नहीं रहना चाहते। इसके चलते ही कार्यकर्ताओं को लेकर शक्ति प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में यदि हम बात करें हरियाणा के औद्योगिक शहर फरीदाबाद की तो इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के भीतर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर मंथन और शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी में अभी तक केवल दो दावेदार ही निकल कर सामने आ रहे हैं, जोकि लोकसभा टिकट को लेकर गंभीरता दिखा रहे हैं। इनमें हरियाणा के कद्दावर पूर्व मंत्री एवं गुर्जर समुदाय के प्रभावशाली नेता महेंद्र प्रताप सिंह और पलवल से विधायक रहे पूर्व मंत्री करण दलाल के नाम सामने आ रहे हैं।

श्री दलाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर इतने गंभीर हैं कि उन्होंने अपना गृह क्षेत्र पलवल छोडक़र फरीदाबाद में डेरा डाल लिया है। वह फरीदाबाद में रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और लगातार लोगों के बीच जाकर संपर्क अभियान चलाए हुए हैं। दलाल समर्थकों को उम्मीद हैं कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा से उनकी निकट रिश्तेदारी टिकट दिलवाने में सहायक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *