वाराणसी के पथ विक्रेताओं के साथ PM स्वनिधि की निदेशक डॉo शालिनी पांडे ने किया योजनाओं पर की चर्चा

वाराणसी । प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी योजना पीएम स्वनिघि योजना की जानकारी के लिए डाo शालिनी पांडे निदेशक पीoएमo स्वनिधि, आवासन एव शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाराणसी के पथ विक्रेताओं के साथ सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक किया गया । बैठक में विस्तार पूर्वक योजना की जानकारी उनके द्वारा ली गए।
बैठक में भारतीय पथ विक्रेता संघ ने वाराणसी के पथ विक्रेताओं के साथ हो रहे पुलिस उत्पीड़न का विषय रखा तथा दशास्वमेध बाजार के पथ विक्रेताओं की उत्पीड़न की चर्चा की भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी की सभी बाजार शाखाओं के अध्यक्ष बैठक में मौजूद थे।शालिनी पांडे जी ने वाराणसी के पथ विक्रेताओं के कार्यों से काफी खुश भी हुई ।उन्होंने बैठक में डिजिटल लेनदेन की जानकारी विस्तार पूर्वक पथ विक्रेताओं को बताइए बैठक में प्रमुख बैंक के भी अधिकारी गढ़ मौजूद थे जिसमें यूनियन बैंक आफ इंडिया के एलडीएम प्रभात श्रीवास्तव जी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सुबोध सिंह जी,स्टेट बैंक,उत्कर्ष बैंक, बैंक के भी अधिकारी गढ़ मौजूद थे बैठक में जिला विकास अभिकरण परियोजना विभाग डूडा वाराणसी की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई जी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील सिंह जी, बबलू यादव जी,विनोद पांडे जी, तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ के संस्थापक/संयोजक-आशीष कुमार गुप्ता,रोशन अग्रहरि, मंगल सिंह, लक्खू सोनकर, संतोष गुप्ता, सीमा पांडे, सूरज पांडे,शशि भूषण, सुनील केसरी, अजय सोनकर,शिवजी चौरसिया,ममता देवी, मीना चौरसिया, आनंद गौरव, सुरेश भारती,गणेश गुप्ता, पलटन राम, इत्यादि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *